In order to build a grand Ram Mandir in Ayodhya, Modi Government has created a trust in the name of Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra. There will be 15 members in this trust. The government will not spend money for the construction of the temple, rather the trust will collect this amount through donations from the public. The central government has also donated one rupee for the construction of the temple. Funds for the construction of Ram temple in Ayodhya started from the 80s. Vishwa Hindu Parishad established the Sri Ram Janmabhoomi Nyas in Ayodhya in 1985 to build the Ram temple. So far, the Shri Ram Janmabhoomi Nyas keeps the book of donations for the construction of Ram temple. The question is how much money does the trust have for the construction of the Ram temple at this time and now, when the central government has formed a new trust, what will happen to these money ?
अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए 80 के दशक से चंदा इकट्ठा करना शुरू हुआ था. विश्व हिंदू परिषद ने अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए 1985 में श्रीराम जन्मभूमि न्यास की स्थापना की थी. इस ट्रस्ट में 15 सदस्य होंगे. मंदिर निर्माण के लिए सरकार पैसा खर्च नहीं करेगी बल्कि ट्रस्ट ये रकम जनता से दान के जरिए इकट्ठा करेगा. केंद्र सरकार ने मंदिर निर्माण के लिए एक रुपए का दान भी दे दिया है. अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए 80 के दशक से चंदा इकट्ठा करना शुरू हुआ था. विश्व हिंदू परिषद ने अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए 1985 में श्रीराम जन्मभूमि न्यास की स्थापना की थी. अब तक राममंदिर निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि न्यास ही चंदे की रकम का हिसाब किताब रखती है. सवाल है कि इस वक्त राममंदिर निर्माण के लिए न्यास के पास कितने पैसे हैं और अब, जब केंद्र सरकार ने नया ट्रस्ट बना दिया है तो इन पैसों का क्या होगा ?
#RamMandirTrust #PMModi #RamMandirDonation